ईरान पर परमाणु निशाना, इस्राईल ने किया परमाणु मिसाइल परीक्षण Dec ०७, २०१९ १६:११ Asia/Kolkata इस्राईल ने ईरान को निशाना बना...
ईरान पर परमाणु निशाना, इस्राईल ने किया परमाणु मिसाइल परीक्षण
Dec ०७, २०१९ १६:११ Asia/Kolkata
इस्राईल ने ईरान को निशाना बनाने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए परमाणु हथियार ले जाने में वाले मिसाइल का परीक्षण करके मध्यपूर्व में पहले से ही जारी एक बड़े युद्ध की सुगबुगाहट को और हवा दे दी है।
ईरान का कहना है कि तेल-अवीव के दक्षिण से दाग़ा गया यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसे ईरान को निशाना बनाने की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए दाग़ा गया है।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके परमाणु हथियारों को लेकर पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम ने कभी भी "मध्यपूर्व में एकमात्र परमाणु शस्त्रागार के बारे में शिकायत नहीं की", लेकिन "वह हमारे पारंपरिक रक्षात्मक मिसाइल कार्यक्रम पर छाती पीटता है।"
इस्राईल के टीवी चैनल आई24 की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली सेना ने पूर्व योजना के अनुसार यह परीक्षण अंजाम दिया है।
मध्यपूर्व में केवल इस्राईल के पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन न ही उसने कभी परमाणु हथियारों रखने का खंडन किया है और न ही कभी इस बात को स्वीकार किया है। हालांकि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर और कई बड़े अख़बारों ने इस्राईल के पास परमाणु हथियार होने का रहस्योद्घाटन किया था।
एक अनुमान के मुताबिक़, इस्राईल के पास 200 से 400 तक परमाणु बम हैं।
ज़ायोनी शासन विमानों, मिसाइलों और परमाणु डुब्बियों द्वारा परमाणु हथियारों की डेलिवरी कर सकता है
COMMENTS