जमाल खाशककी की मंगेतर का सऊदी हातिम को बगैर किसी देरी के सजा देने का मुतालबा सऊदी रिपोर्टर जमाल खान जी की मंगेतर खतीजा ने कहा है कि सऊदी व...
जमाल खाशककी की मंगेतर का सऊदी हातिम को बगैर किसी देरी के सजा देने का मुतालबा
सऊदी रिपोर्टर जमाल खान जी की मंगेतर खतीजा ने कहा है कि सऊदी वाली अहद मोहम्मद भी सलमान को सजा दी जानी चाहिए क्योंकि अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ये साबित हो गया है की उनका कत्ल हुआ था ख्याल रहेकी खाशकी सऊदी रिपोर्टर थे जो अमेरिका के एक पेपर वाशिंगटन पोस्ट में सऊदी पॉलिसी के हवाले से उनके खराब रवैया के खिलाफ लिखते थे बरतानिवी खबर एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के हाकिम से ताल्लुक रखने वाली एक टीम ने तुर्की के शहर तांबूल में कायम सऊदी सरकार खाने में कट करके लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए थे इस हवाले से एक अमरीकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें कहा गया था सऊदी शहजादे से जुडी हुई एजेंसी शामिल थी, इनपर पाबन्दी की मंजूरी वाशिंगटन ने में मूल आवेश कुछ अपराध पर पाबंदी भी लगा दी थी तो हम इसमें सलमान बिन मोहम्मद शामिल नहीं थे,सऊदी अरब की हुकूमत ने इसे रद कर दिया था हऔर मुखालिफत की है रिपोर्ट को इन्होंने नजरअंदाज कर दिया है इसमें बयान में जारी करते हुए,
इस जमाल खाशकी की पत्नी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की बगैर किसी देरी के को सऊदी वली अहद को सजा देनी चाहिए, उनका यह भी कहना था कि अगर वली अहद को सज़ा ना दी गई तो इसे हमेशा ये होगा की क़ातिल क़त्ल के बाद फरार हो जाएगा जो ना सिर्फ हम सब के लिए खतरा होगा बल्कि इंसानियत पर एक बद नुमा दाग़ होगा,
COMMENTS