जौनपुर के नया नौहा ख़्वा जनाब सादिक़ हुसैन जौनपुरी,
जनाब सादिक़ साहब जिनका ताल्लुक़ जौनपुर की सर ज़मीन से है और इस सर ज़मीन ने बहुत से शोएरा को दुन्या अदब मे एक इन्फेरादीयत अता की है, ये इस जौनपुर की फ़िज़ा की खासियत है की इसकी फ़िज़ाओ से आज भी हिंदुस्तान का गौशा गौशा महक रहा है, इसी सिसलसिले की एक कड़ी जनाब सादिक़ साहब है जो की सिकंदर जौनपुर के बेटे है, इनके वालिद भी नौहा लिखते है और लखनव की अंजुमन इनके नौहे सलाम पढ़ती है,और यही सबब है की सादिक़ साहब को विरासत मे नौहो सलाम का माहोल मिला जिसने इन्हे और सवार दिया, और यही हम सब दुआ करते है की ये अपने नैक मक़सद मे कामयाब हो
M
ReplyDeleteMashallah
ReplyDeleteJio Azadaro
ReplyDelete